Monday, 12 October 2015

शारदीय नवरात्रा में घटस्थापना कब करें ? (13.10.2015)



शास्त्र के अनुसार नवरात्रा में देवी का आवाहन, घटस्थापना व पूजन प्रातःकाल सूर्योदय काल में करना चाहिए, परन्तु इसमें चित्रा नक्षत्र व वैधृति योग को त्याज्य बताया गया है । इस बार शारदीय नवरात्रा के प्रथम दिन अर्थात्. १३.१०.२०१५ को वैधृति योग लगभग मध्यरात्रि तक व चित्रा नक्षत्र अगले दिन प्रातः ०४:०० बजे के बाद तक है । ऐसे योगायोग में शास्त्र अभिजित मुहूर्त्त में देविआ अवाहन​, घट्.स्थापन व पूजन की आज्ञा करते हैं । अतः इस बार का घटस्थापना प्रातःकाल में ना होकर मध्याह्न अभिजित मुहूर्त्त में किया जायेगा ।

जयपुर- ११:५१ से १२:३७
सीकर​- ११:५४ से १२:४०
वाराणसी- ११:२२ से १२:१०
दिल्ली- ११:४४ से १२:३२

आपसभी को शारदीय नवरात्राओं की हार्दिक शुभकामनाएं!!!

No comments:

Post a Comment