इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या दिनांक 11.11.2015 ई. को प्रदोष व्यापिनी अमावस्या होने से इसी दिन दीपावली- लक्ष्मी पूजन किया जायेगा । लक्ष्मी पूजन प्रदोष युक्त अमावस्या को स्थिर लग्न में किया जाना सर्वश्रेष्ठ होता है ।
इस वर्ष लक्ष्मी पूजन का समय निम्न प्रकार रहेगा-
सीकर-
प्रदोष काल- सायं 5:36 से 08:14 बजे तक ।
वृष लग्न- रात्रि 5:56 से 7:52 बजे तक ।
सिंह लग्न- मध्यरात्रि बाद 12:27 से 2:44 बजे तक ।
चौघड़िया मुहूर्त्त-
शुभ, अमृत व चर के चौघड़िये- सायं 7:15 से मध्यरात्रि 12:09 बजे तक ।
वाराणसी-
प्रदोष काल- सायं 5:08 से 07:46 बजे तक ।
वृष लग्न- रात्रि 5:25 से 7:22 बजे तक ।
सिंह लग्न- रात्रि 11:52 से 2:07 बजे तक ।
चौघड़िया मुहूर्त्त-
शुभ, अमृत व चर के चौघड़िये- सायं 6:46 से मध्यरात्रि 11:42 बजे तक ।
दिल्ली-
प्रदोष काल- सायं 5:26 से 08:06 बजे तक ।
वृष लग्न- रात्रि 5:42 से 7:37 बजे तक ।
सिंह लग्न- रात्रि 12:09 से 2:24 बजे तक ।
चौघड़िया मुहूर्त्त-
शुभ, अमृत व चर के चौघड़िये- सायं 7:06 से मध्यरात्रि 12:05 बजे तक ।
मुम्बई-
प्रदोष काल- सायं 5:58 से 08:32 बजे तक ।
वृष लग्न- रात्रि 6:17 से 8:16 बजे तक ।
सिंह लग्न- रात्रि 12:44 से 2:52 बजे तक ।
चौघड़िया मुहूर्त्त-
शुभ, अमृत व चर के चौघड़िये- सायं 7:34 से मध्यरात्रि 12:23 बजे तक ।
आप सभी को दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
No comments:
Post a Comment